कोलकाता। पार्टी नेतृत्व से नाराजगी के चलते मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके तृणमूल नेता शुभेन्दु अधिकारी पर पार्टी सुप्रीमों ममता बनर्जी के भतीजे अभषेक बनर्जी ने खुल कर हमला बोला है। रविवार को सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने नाम लिए बगैर शुभेंदु पर तीखा प्रहार किया ।
डायमंड हार्बर के सतगछिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद अभिषेक ने शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग समझते हैं कि उनके बगैर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नहीं चलेगी और सीएम के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। उन्हें पार्टी भी छोड़नी चाहिए।
बनर्जी ने कहा कि कोई इस संशय में ना रहे कि उनके बगैर टीएमसी नहीं चलेगी। हकीकत यह है कि तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी की बनाई हुई पार्टी है। इसमें जितने भी नेता है, कोई भी पैराशूट से नहीं उतरा है बल्कि जमीनी तौर पर लड़ाई लड़के तैयार हुआ है। हमारे लिए हमारी पार्टी मां के समान है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एक रात में तैयार नहीं हुई है। उनके खिलाफ इससे उससे बयान दिलवाने से कोई फायदा नहीं है।