कोलकाता। कोलकाता के रिजेंट पार्क थाना इलाके में एक नवजात का शव प्लास्टिक के पैकेट से बरामद किया गया है। एसएसडी डिवीजन के उपायुक्त आईपीएस रशीद मुनीर खान ने मंगलवार दोपहर इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सुबह 9:45 बजे के करीब स्थानीय लोगों ने फोन कर थाने में सूचना दी थी। इसमें बताया था की शीतला पार्क के पास एक प्लास्टिक के पैकेट में बच्चे का शव लपेट कर फेंका गया है। बिना देरी किए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे उठाकर एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है।
इलाके का सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसने बच्चे को यहां फेंका है।
