sunlight news

भारत में जारी किसान आंदोलन का कनाडा के प्रधानमंत्री ने किया समर्थन, जताई चिंता

देश

टोरंटो। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरु नानक देव की 551वीं जयंती पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम में भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकारों का समर्थन करता है।

 

ट्रूडो ने कहा कि वह लोगों के परिवारों और मित्रों के लिए चिंतित हैं और कनाडा ने इन चिंताओं से भारतीय प्रशासन को अवगत कराया है। यह ऐसा समय है जब सबको साथ आकर काम करना चाहिए।

 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किसानों के प्रदर्शन पर कहा था कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों का दमन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके परिचितों से संबंधित कई लोग इन प्रदर्शनों में शामिल हैं, ऐसे में ये चिंता का विषय है। सरकार को कानूनी तरीके से मुद्दों को सुलझाना चाहिए। साथ ही उन्होंने किसानों के अधिकारों की सुरक्षा का आग्रह किया।

Share from here