नाइसेड में शुरू हुआ कोवेक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल

कोलकाता

कोलकाता। नाइसेड में कोवेक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल आज से शुरू हो गया है। उद्घाटन पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे।  

उल्लेखनीय है कि 1 हजार स्वयंसेवकों को टीका दिया जाएगा। NICEED के सूत्रों के अनुसार, कोवेक्सीन ने परीक्षण के पहले और दूसरे दौर में अच्छे परिणाम दिए हैं। तीसरे चरण का ट्रायल देश के 24 केंद्रों में होगा।

Share from here