केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो के जवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बोलपुर में ही 29 दिसम्बर को पदयात्रा करने जा रही हैं।
बीरभूम के जिला तृणमूल अध्यक्ष अणुव्रत मंडल ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए दावा किया कि ममता बनर्जी के रोड शो में कम से कम दो लाख से अधिक लोग आएंगे।
उन्होंने कहा कि अमित शाह का रोड शो कुछ नहीं था, भीड़ तो होगी ममता के रोड शो में। यह बंगाल की सबसे अधिक भीड़ वाली पदयात्रा होगी। इस पदयात्रा के माध्यम से ममता बनर्जी अपनी ताकत का अहसास कराएंगी।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने तृणमूल कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले बीरभूम जिले के बोलपुर में बड़ा रोड शो किया था।
