किसान आंदोलन में चिकन बिरयानी खाकर बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश – भाजपा विधायक का विवादित बयान

राजस्थान

किसान आंदोलन का आज 46वां दिन है, सरकार और किसान संगठनों के बीच 8वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रहने के बाद किसानों का आंदोलन जारी है।

 

 

इसे लेकर राजस्थान के भाजपा विधायक मदन दिलावर ने अजीब टिप्पणी की है। दिलावर ने कहा, “कुछ तथाकथित किसान आंदोलन कर रहे हैं। ये किसान किसी आंदोलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं बल्कि खाली समय में चिकन बिरयानी और ड्राई फ्रूट्स के मजे ले रहे हैं। यह बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश है।”

 

 

दिलावर ने कहा कि ‘आंदोलन कर रहे इन किसानों के बीच आतंकवादी, चोर और लुटेरे भी हो सकते हैं, जो किसानों के लिए ही दुश्मन हो सकते हैं। ये सब लोग मिलकर देश को बर्बाद करना चाहते हैं। अगर सरकार इस आंदोलन को रोकने के प्रयास नहीं करती है और इन लोगों को वहां से नहीं हटाया जाता है तो बर्ड फ्लू एक बड़ी समस्या बन सकता है।’

Share from here