रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में संलिप्तता के आरोप में सीबीआई के हाथों गिरफ्तार फिल्म निर्देशक श्रीकांत मोहता को आखिरकार दो सालों बाद सोमवार को जमानत मिल गई है। बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की बहुचर्चित प्रायोजक संस्था श्री वेंकटेश फिल्म्स के कर्णधार श्रीकांत मोहता को 2019 के जनवरी महीने में गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद सीबीआई उन्हें ओडिशा के भुवनेश्वर ले जाकर वही जेल में रखी थी।
अब सोमवार को उन्हें जमानत मिल गई है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार या बुधवार को वह जेल से रिहा होकर कोलकाता लौट सकते हैं।
श्रीकांत मोहता का बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में काफी प्रभाव है और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के भी करीबी माने जाते हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद ममता ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि राजनीतिक वजह से श्रीकांत मोहता को पकड़ा गया है।
