बीकानेर। रविवार को नगर विकास न्यास और नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व् शिलान्यास राजस्थान के ऊर्जा एंव जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने किया। डॉ कल्ला ने 8 करोड 33 लाख 51 हजार रूपये की लागत के विभिन्न विकास कार्य जनता को समर्पित किए। इस दौरान जिला कलक्टर व न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम भी उनके साथ मौजूद थे।
कल्ला द्वारा मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर नंबर 1 से 17 तक में सड़क कार्पेट मरम्मत, नाला निर्माण आदि कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्यों पर 5 करोड 7 लाख रूपये व्यय होगें। मुक्ता प्रसाद नगर में ही सड़क मरम्मत के कार्य का भी शिलान्यास किया गया। पवनपुरी सेक्टर 5, 6 व 7 में सडक मरम्मत पर 68 लाख 51 हजार रूपये व्यय होंगे। शिलान्यास समारोह के बाद डॉ कल्ला ने कहा कि मुक्ता प्रसाद नगर में सीवरेज के कार्य सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं के सभी कार्य चरणबद्व रूप से पूरे किए जाएंगे।
इस अवसर पर मुक्ता प्रसाद जनकल्याण एवं जागरण संस्थान के भवानी लाल माथुर ने कहा कि सेक्टर नंबर 4 के विभिन्न पार्कों के चारों ओर सीसी रोड बनाई जाए, साथ ही आवारा पशुओं से निजात दिलाने तथा सीवरेज के कार्य करवाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि कॉलोनी के पार्क के चारदीवारी व गेट तथा काऊ कैप्चर आदि लगाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन पार्कों की देखरेख स्थानीय लोग मिलकर करें। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त, सचिव नगर विकास न्यास तथा सुशील कुमार, भगवानाराम विश्नोई, कमल किराडू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
