पश्चिम बंगाल – सुबह 10 बजे तक 15.30% मतदान, वोट परसेंटेज को लेकर टीएमसी ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

बंगाल

पश्चिम बंगाल में 30 सीटों पर पहले चरण के चुनाव हो रहे हैं। राज्य में सुबह 10 बजे तक 15.30% मतदान हुए हैं। 

बंगाल चुनावः वोट परसेंटेज को लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग की शिकायत

बंगाल में वोटिंग परसेंटेज अचानक कम हो जाने के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। पार्टी की ओर से आयोग को मेल कर इसे देखने की अपील की गई है। टीएमसी की ओर से शिकायत में कहा गया है कि कांथी उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 9.13 बजे वोटिंग प्रतिशत 18.47 और 18.95 फीसदी था. चार मिनट के बाद 9.21 बजे वोटर टर्नआउट कम होकर 10.60 और 9.40 फीसदी हो गया। वहीं, आज दोपहर 12 बजे लोकसभा में टीएमसी संसदीय दल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन के नेतृत्व में 10 सांसदों का दल चुनाव आयोग के अधिकारियों से कोलकाता में मुलाकात करेगा।

Share from here