breaking news

असम के करीमगंज में एक कार से ईवीएम बरामद, 4 पोलिंग अधिकारी सस्पेंड

अन्य

चुनावों के बीच असम के करीमगंज जिले में एक कार से ईवीएम बरामद किए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार का वीडियो ट्वीट किया है।

 

शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस लावारिस बोलेरो गाड़ी से ईवीएम मिले वो पाथरकांडी विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है। बोलेरो कार के साथ न तो चुनाव आयोग का कोई अधिकारी था ना ही कार के भीतर कोई सुरक्षा थी।

 

चुनाव आयोग ने असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के जरिए करीमगंज के जिला निर्वाचन अधिकारी यानी डीएम से फौरन विस्तार से रिपोर्ट मांगी जिसके बाद 

चुनाव आयोग ने 4 पोलिंग अधिकारियों को ससपेंड कर दिया है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नही हुई है कि इस ईवीएम का प्रयोग चुनाव में हुआ था या नही।

Share from here