पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आज आठवीं किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी

देश

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आठवीं किस्त किसानों के खातों में आज भेजी जाएगी। पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे एक समारोह में किसानों को ये किस्त जारी करेंगे। वर्चुअल माध्यम से होने वाले इस समारोह में देशभर के करीब 9.5 करोड़ किसानों के खाते में 19,000 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। अब तक इस योजना के तहत 1.15 लाख करोड़ रुपये किसान परिवारों के खातों में हस्तांरित किए जा चुके हैं।

 

बंगाल के किसानों को पहली बार मिलेगी राशि
आज का दिन बंगाल के किसानों के लिए भी खास है क्योंकि लगातार मोदी सरकार के इस स्कीम के बंगाल में क्रियान्वयन का विरोध करती रही ममता सरकार ने आखिरकार अपना रूख बदलने का फैसला किया है। आज बंगाल के किसानों के खाते में पहली बार इस स्कीम के तहत पैसा भेजा जाएगा। 

Share from here