प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 को लेकर आज एक अहम बैठक करने वाले हैं। वर्चुअल तरीके से होने वाली इस उच्चस्तरीय बैठक में ताजा हालात और कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति पर चर्चा होगी।
बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के वैज्ञानिक भी सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक का हिस्सा होंगे।
