breaking news

पश्चिम बंगाल – सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन्स, सरकारी- गैर सरकारी सभी ऑफिस रहेंगे बंद

बंगाल

पश्चिम बंगाल सरकार ने नई गाइडलाइन्स जारी की है जिसके तहत सभी सरकारी गैर सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। शॉपिंग मॉल, काम्प्लेक्स, स्विमिंग पुल, सिनेमा हॉल, जिम, मार्किट काम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट- बार बन्द रहेंगे।

 

सब्जी बाजार, फल, दूध, मोदीखाना सुबह 7 से 10 बजे तक खुलेंगे। मिठाई दुकान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। दवाई दुकान अपने नियमित समय पर खुलेंगी। लोकल ट्रेन, मेट्रो रेल, लंच फेरी सर्विस, बस सर्विस बंद रहेंगी। प्राइवेट गाड़ी और टेक्सी को सिर्फ मरीजों, डॉक्टर और नर्सों के लिए छूट रहेगी। सभी प्रकार के समारोह पर रोक रहेगी। विवाह में सिर्फ 50 लोगों की अनुमति होगी।

 

चाय बागान में एक शिफ्ट में 50% और जुट मिल में एक शिफ्ट में 30% मजदूर काम करेंगे। सभी कल कारखाने बंद रहेंगे। बैंक 10 से 2 खुलेंगे। ई-कामर्स में सभी डिलीवरी की जा सकेगी। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक आउटडोर मूवमेंट बन्द रहेगा।

Share from here