पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी का साथ छोड़ कर भाजपा में आने वाले भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई को वाई प्लस की सुरक्षा दी गई है।
शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शुभेन्दु के पिता शिशिर अधिकारी और उनके भाई दिव्येंदु अधिकारी को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने की घोषणा की है। इनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि कभी ममता के खास रहे शिशिर अधिकारी और शुभेन्दु अधिकारी ने बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थाम लिया था।
