मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी पाबंदियां के बीच आज ढील दी है। जारी पाबंदियां में 16 जून से समस्त सरकारी ऑफिस 25 प्रतिशत कर्मचारी के साथ अपने नियमित समय पर खुलेंगे।
प्राइवेट और कॉरपोरेट ऑफिस 10 से 4 बजे तक 25 प्रतिशत के साथ खुलेंगे। पार्क सुबह 6 बजे से 9 बजे तक खुलेंगे जिसमे वैक्सिन लगवाए हुए लोग ही जा सकेंगे। बाजार सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेंगे जिसमे दूध,मिट,अंडे आदि दुकाने ही खुलेंगी।
अन्य दुकाने 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। मॉल के रेस्तरां और बार 12 से 8 बजे तक खुलेंगे 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ। शॉपिंग मॉल की रिटेल दुकाने 25 प्रतिशत कर्मचारी के साथ खुलेंगी। लोकल ट्रेन, बस आदि बन्द रहेगी। इनडोर आउटडोट शूटिंग एक साथ 50 लोगों के साथ शुरू की जा सकेगी।
