कोलकाता पुलिस के हत्थे एक नकली आईएएस ऑफिसर चढ़ा है जो कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (KMC) का जॉइंट कमिश्नर बनकर वैक्सीन कार्यक्रम चला रहा था।
फर्जी आईएएस ऑफिसर नीली बत्ती लगी कार में घुमता था। पुलिस ने उसके पास से नीली बत्ती लगी कार, नकली परिचय पत्र और फर्जी कागजात बरामद किया है। पकड़े गए फर्जी आईएएस का नाम देबांजन देब है।
राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद और फिल्म अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती कल इसी नकली आईएएस अधिकारी की ओर से आयोजित वैक्सीन कार्यक्रम में पहुंची थी और खुद वैक्सीन भी लगवाया था।
