breaking news

राजस्थान – बीकानेर में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला

राजस्थान

दूसरी लहर में कम होते मरीजों को देखते हुए राजस्थान सरकार अनलॉक की प्रक्रिया की तरफ बढ़ रही है, लेकिन शुक्रवार को बीकानेर में डेल्टा प्लस वेरिएंट का मामला मिलने से खतरे की घंटी बजने लगी है।

राजस्थान में कोरोना के ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट की एंट्री हो चुकी है। बीकानेर की 65 वर्षीय महिला में ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट की पुष्टि हुई है।

 

बीकानेर के सीएमएचओ  ने बताया कि बीकानेर से 25 दिन पहले कोरोना संक्रमितों के दस सैंपल पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजे गए थे। इनमें से एक सैंपल में डेल्टा प्लस वायरस की पुष्टि होने पर इसकी रिपोर्ट सरकार के पास भेजी गई। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सैंपल की रिपोर्ट बीकानेर कलेक्टर को भेजी और आगे की प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रशासन ने जहां पर महिला रह रही है वहां पर विशेष ट्रेसिंग की गई है।

 

दोनों डोज लगने से नहीं बिगड़ी तबीयत

सीएमएचओ ने बताया कि महिला को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई थी जिससे उसकी तबीयत नहीं बिगड़ी। वह पॉजिटिव हुई तब भी उसकी तबीयत ठीक थी और अब भी वह ठीक है। दोनों डोज लेने का फायदा यह हुआ कि महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा।

Share from here