कोलकाता के बाद इस बार पूर्वी बर्दवान के कटवा में चाइनीज मांझे के कारण दुर्घटना हुई है। चाइना मांझे के कारण फिर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
कटवा के विद्यासागर पल्ली के पास बाइक सवार इंद्रनील नाथ के गले मे चाइनीज मांझे फसने से युवक नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर गिर गया औऱ घायल हो गया। उसे कटवा अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में कटवा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी चाइनीज मांझे के कारण बाइक सवारों का नियंत्रण बिगडने से कई घटना हुई है।
