जैसलमेर। बुधवार तड़के राजस्थान के प्रसिद्ध लोक तीर्थ रामदेवरा कस्बे में भीषण आग लग गई। आग से करीब एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई।
पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह मुख्य बाजार मे लगी कंठी-माला, प्रसाद और मिट्टी के बर्तनों की दुकानों में आग में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, ग्रामीण और सेना के जवानों ने तीन दमकल गाड़ियों और कई पानी के टैंकरों की मदद से आग को बुझाया। आग से कई दुकानें बरबरा कर गिर गई। यह दुकान पंचायत ने किराए से दे रखी थी। दुकानों में हुए नुकसान से कई किराएदार सदमे में है। प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं और नुकसान का जायजा ले रहे हैं। अभी तक किसी जन हानि के समाचार नहीं है।
