हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन की चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक किन्नौर जिले में बटसेरी के गुंसा के पास चट्टानें गिरने से छितकुल से सांगला की ओर आ रही पर्यटकों की गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आ गई।
गाड़ी पर पत्थर गिरने से नौ की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार पर्यटक दिल्ली और चंडीगढ़ से हिमाचल घूमने आए थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। किन्नौर के एसपी साजू राम राना ने बताया है कि बटसेरी पुल टूट गया है। रेस्क्यू टीम पहुंच गईं हैं।
