breaking news

भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों से कहा, हवाई सेवा बंद होने से पहले करें अफगानिस्तान से वापसी

देश

अफगानिस्तान में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। वहां के कई प्रांतों की राजधानी पर अब तालिबान की फौज का कब्जा हो चुका है। इस बीच वहां पर रह रहे भारतीयों के लिए तीसरी बार सिक्योरिटी एडवाइजरी मंगलवार को जारी की गई है।

 

काबुल स्थित भारतीय दूतावास के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि यह एडवाइजरी हाल में 29 जून और 24 जुलाई को जारी की गई दो सिक्योरिटी एडवाइजरी से संबंधित है।

 

इसमें कहा गया है कि पिछली जिन दो एडवाइजरी में दो सलाह दी गई वह अभी भी वैध है और सभी भारतीयों को यह सलाह दी जाती है कि वे उन सभी आवश्यक कदमों को उठाएं जो उन दो सिक्योरिटी एडवाइजरी में कहा गया है।

Share from here