किंग्सटन के सबीना पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोमांच अपने चरम पर रहा। पाकिस्तान से मिले 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने अपना 9वां विकेट 151 रनों पर गंवाया।
जीत अभी भी कैरेबियाई टीम से 17 रन दूर थी और पाकिस्तान को दरकार थी महज एक विकेट की। क्रिकेट प्रेमियों ने यह मान ही लिया था कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने में सफल हो जाएगी।
लेकिन, केमार रोच (30 रन नाबाद) और जेडेन सील्स (2 रन नॉटआउट) ने एकबार फिर साबित किया कि क्यों क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी विकेट के लिए 17 रनों की अटूट साझेदारी की और हसन अली की गेंद पर रोच ने 2 रन लेने के साथ ही वेस्टइंडीज को एक विकेट से यादगार जीत दिलाई।
