जातिगत जनगणना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 11 नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री को इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई और पीएम ने सारी बातों को गंभीरता से सुना भी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रहित में ये काम है इसके लिए सभी पार्टियां एक साथ आई है। उन्होंने कहा कि जब जानवरों की गिनती होती है, पेड़ पौधों की गिनती होती है तो जातीय जनगणना क्यो नही हो सकती है।
उन्होंने कहा कि पहले बार ऐसा हुआ है कि किसी राज्य ने एकसाथ होकर इसपर बात की है। इसमें बीजेपी भी शामिल है।
