अफगानिस्तान से खबर आ रही है कि तालिबान के आतंकी काबुल एयरपोर्ट में घुस गए हैं। तालिबान की 313 बदरी स्पेशल फोर्स यूनिट ने काबुल एयरपोर्ट के मिलिट्री सेक्शन में एंट्री ले ली है। बता दें कि अब तक काबुल एयपोर्ट पर अमेरिकी सेना का कब्जा था काबुल एयरपोर्ट के जरिए ही पूरी दुनिया अफगानिस्तान से जुड़ी थी।
तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीम ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि काबुल एयरपोर्ट के मिलिट्री हिस्से में तीन महत्वपूर्ण स्थानों को अमेरिकियों ने खाली कर दिया और अब वो इस्लामिक अमीरात के नियंत्रण में हैं। अब एक छोटा सा हिस्सा ही अमेरिकियों के पास बचा है।
हालांकि अमेरिका ने तालिबान के काबुल एयरपोर्ट पर कब्जे के दावे को खारिज कर दिया है। पेंटागन के मुताबिक, तालिबान के पास एयरपोर्ट ऑपरेशंस का कोई चार्ज नहीं हैं।
