प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के अमृतसर में जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निमित परिसर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज शाम 6:25 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जलियांवाला बाग के नए परिसर को राष्ट्र केा समर्पित करेंगे। इस खास मौके पर पीएम मोदी जलियांवाला बाग के नए परिसर में बने म्यूजियम गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे।
ये रहेंगे उपस्थित
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है इस खास मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, संस्कृति राज्य मंत्री, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री, सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसद और जलियांवाला बाग नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
