टोक्यो में आज पैरालंपिक का समापन होने वाला है । इस अवसर पर टोक्यो पैरालंपिक 2020 के समापन समारोह में भारत की ओर से अवनि लेखारा ध्वजवाहक होंगी ।
अवनि ने इस पैरालंपिक में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था । इसके साथ उन्होंने अपने नाम कांस्य पदक भी करके इतिहास रच दिया था । दरअसल अवनि पैरालंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला है ।
इस पैरालंपिक में भारत अब तक 18 पदक जीत चुका है जिसमे चार स्वर्ण, आंठ रजत और छह कांस्य पदक शामिल है ।
