breaking news

बड़ाबाजार – बाबूलाल लेन में मकान का हिस्सा ढहा

कोलकाता

बड़ाबाजार के बाबूलाल लेन में एक मकान का हिस्सा सुबह 3 बजे के करीब ढह गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुुबह हिस्सा ढहा। पास के मकान में रहने वाली वृद्धा के घर पर मलबा गिरा।

 

 बड़ाबाजार थाने की पुलिस, दमकल व आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंचे। वृद्धा को निकाला गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

Share from here