अभिषेक बनर्जी ने दी चुनौती, तृणमूल आने वाले चुनाव में बीजेपी को हराएगी

दिल्ली

तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने 8 घंटे की ईडी की पूछताछ के बाद कहा मेरे ख़िलाफ़ कोई सबूत है तो उसे लोगों के सामने लाए। भाजपा को लगता है दूसरे दलों की तरह TMC डर जाएगी, घर में बैठ जाएगी।

 

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जो उखाड़ना है उखाड़ लीजिए, TMC हर उस राज्य में जाएगी जहां भाजपा सत्ता में है। आपको जो करना है करे 2024 में TMC आपको हराएगी।

Share from here