रविवार को इंडियन एक्सप्रेस अखबार में उत्तर प्रदेश सरकार का विज्ञापन प्रकाशित हुआ। पहले पेज पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो है जिसके साथ लिखा है, ‘ट्रांसफॉर्मिंग उत्तर प्रदेश अंडर योगी आदित्यनाथ’।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बदलाव की कहानी कहने के लिए इन विज्ञापनों में कई दावे किए गए हैं। पहले पेज के विज्ञापन में मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ ही एक फ्लाईओवर और एक कंपनी की तस्वीर है, जिसमें दो कर्मचारी सामने की तरफ खड़े हैं। योगी आदित्यनाथ की तस्वीर जिस फ्लाईओवर के बिलकुल ऊपर लगाई गई है वो उत्तर प्रदेश की नहीं बल्कि कोलकता के ‘मा फ्लाईओवर’ की है।
विज्ञापन में जो तस्वीर है उसमें एक पीले रंग की टैक्सी भी नजर आ रही है। यह टैक्सी मुख्यत पश्चिम बंगाल में ही नजर आती है।
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया।उन्होंने लिखा, ‘‘योगी आदित्यनाथ के लिए यूपी को बदलने का मतलब ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल के इंफ्रास्ट्रक्चर की तस्वीरें चुराकर अपना बताना है। ऐसा लगता है कि ‘डबल इंजन मॉडल’ भाजपा के सबसे मजबूत राज्य में बुरी तरह विफल हो गया है।’’
हालांकि लगातर उठते सवालों के बीच इंडियन एक्सप्रेस ने सफाई दी है। अख़बार ने ट्वीट करके जानकारी दी कि अख़बार के मार्केटिंग विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के लिए बनाए गए विज्ञापन में एक गलत तस्वीर लग गई है। इस गलती के लिए हमें गहरा खेद है और इसे अख़बार के सभी डिजिटल संकरणों से हटा दिया गया है।