breaking news

हावड़ा ब्रिज पर बस दुर्घटना, पिलर से जा टकराई यात्रियों से भरी बस

कोलकाता

सोमवार रात हावड़ा ब्रिज पर सियालदह से हावड़ा जाने वाली बस नियंत्रण खोकर 1 नम्बर पिलर से टकरा गई। बस यात्रियों से भरी हुई थी जिसके कारण कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया और उपचार किया गया। बस का सामने का हिस्सा पिलर से टकरा गया और जिसके कारण रैलिंग भी टूट गई।

Share from here