महाराष्ट्र के वर्धा नदी में एक नाव के पलट जाने से बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में 11 लोगों की मौत की आशंका है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नदी के एक किनारे से दूसरी तरफ जाते समय नौका का हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि क्षमता से अधिक लोग नाव में सवार थे। महाराष्ट्र में कई दिनों से बारिश के कारण नदी उफान पर है।