श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी-20 क्रिकेट से लिया संन्यास, टेस्ट और वनडे से पहले ही ले चुके हैं रिटायरमेंट

खेल

श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। मलिंगा टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। 

 

मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं और इस लीग के सबसे सफल गेंदबाज हैं।

 

मलिंगा ने अपने रिटायरमेट का ऐलान करते हुए कहा, ‘इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 जबरदस्त साल बिताने के बाद मेरा मानना ​​है कि हम जिस खेल से प्यार करते हैं, उसके लिए मैं जो सबसे अच्छा कर सकता हूं, वह है अगली पीढ़ी के साथ अपने अनुभव शेयर करना। मैं उन युवा पीढ़ी का लगातार समर्थन और मार्गदर्शन करता रहूंगा जो इस खेल में ऊपर उठाने के लिए प्रयासरत हैं और मैं हमेशा उन सभी के साथ रहूंगा जो खेल से प्यार करते हैं।’

Share from here