लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज 11 बजे तक क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकते हैं।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के घर पुलिस ने एक और नोटिस चस्पा कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि आशीष यदि आज हाजिर नहीं होते तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया जाएगा।
इसके पहले गुरुवार को यूपी पुलिस ने घर पर नोटिस चस्पा कर आशीष मिश्रा को शुक्रवार सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के लिए बुलाया था।
