प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल को एक और बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से अब लोगों को अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की सुविधा मिलने जा रही है।
इसकी सौगात देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर आ रहे हैं। वह कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के उदघाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय उड़ान की पहली फ्लाइट श्रीलंका से आएंगी। इस फ्लाइट में श्रीलंका के राष्ट्रपति समेत 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल रहेगा। इसमें बौद्ध भिक्षु भी रहेंगे।
