टारगेट किलिंग के बीच गृहमंत्री अमित शाह 23 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर में

जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय लोग आतंकवादियों के निशाने पर हैं।यूपी-बिहार से लेकर कश्मीरी पंडितों तक की आतंकियों ने हत्या कर दी है। घाटी में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर केंद्र सरकार की करीब से नजर है।आतंकी आम नागरिकों को टारगेट किलिंग के जरिए से निशाना बना रहे हैं।

 

सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय पूरी स्थिति को काफी करीब से मॉनिटर कर रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 23 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा सकते हैं, जहां पर वे सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

 

सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे की शुरुआत 23 अक्टूबर से हो रही है, जिसमें वे मनोज सिन्हा, डीजीपी, आईबी, सेना के वरिष्ठ अधिकारी और सीएपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा मामलों की समीक्षा करेंगे।

 

हालांकि, गृह मंत्री का यह दौरा केंद्र सरकार के आउटरीच प्रोग्राम के तहत हो रहा है। इस प्रोग्राम के तहत केंद्र सरकार के 70 मंत्रियों को अलग-अलग समय में जम्मू-कश्मीर के इलाकों का दौरा करना है, लेकिन गृह मंत्री अमित का दौरा ऐसे समय हो रहा है जब गैर-स्थानीय लोगों को टारगेट कर निशाना बनाया जा रहा है।

Share from here