टोक्यो। जापान के पूर्व में स्थित हॉन्शू द्वीप में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई है। हालांकि इस भूकंप में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जापान मीटिरोलॉजिकल एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के झटके शाम पांच बजे (स्थानीय समय) महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र सतह से 27 किलोमीटर नीचे था। जापान के मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।
