पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 2022 में होने वाले माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। माध्यमिक परीक्षा 7 मार्च से शुरू होगीं 7 मार्च को प्रथम भाषा, 8 को द्वितीय भाषा, 9 मार्च को भूगोल, 11 मार्च को इतिहास, 12 मार्च को जीव विज्ञान (लाइफ साइंस), 14 मार्च को गणित, 15 मार्च को फिसिकल साइंस और 16 को ऑप्शनल विषय की परीक्षा होगी। माध्यमिक की परीक्षा का समय 11:45 से 3 बजे तक होगा।
उच्च माध्यमिक की परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होगी और 20 अप्रैल तक चलेगी। उच्च माध्यमिक की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 1:15 तक होगा। ग्यारवीं की परीक्षा का समय 2 बजे से शाम सवा 5 बजे तक का होगा।
