समीर वानखेड़े के परिवार ने की राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात

महाराष्ट्र

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर और पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और बहन यासमीन ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

 

समीर वानखेड़े अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मलिक के निशाने पर हैं।

 

इसी संबंध नें परिवार ने राज्यपाल से मुलाकात की यह भी खबर सामने आई है कि वानखेड़े के किसी करीबी ने मलिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। 

 

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद समीर वानखेड़े के पिता ने कहा, ‘मेरी बहू, बेटी और मैंने आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।’

Share from here