breaking news

कांग्रेस ने जारी की 66 प्रत्याशियों की सूची

कोलकाता

कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने 66 वार्डों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। वार्ड 35 से इंद्राणी पाल चौधरी, वार्ड 36 से नंदन घोष, वार्ड 40 से आशा महंती, वार्ड 47 मो. अली, वार्ड 48 से आशीस चटर्जी, वार्ड 50 से मानस सरकार को उम्मीदवार बनाया गया है।

 

वार्ड 51 से रबिन्द्र सिंह, वार्ड 58 से सदानंद साउ, वार्ड 60 से मो. नादिम, वार्ड 62 से तरन्नुम जहां, वार्ड 3 से सूचित्रा बोस, वार्ड 5 से राम कुमार झा, वार्ड 7 से मलय मुखर्जी, वार्ड 8 से पार्थ मित्र, वार्ड 9 से पिंकी साव, वार्ड 10 से प्रताप सेन, वार्ड 11 से सुखेंदु घोष, वार्ड 12 से पूर्णिमा घोष, वार्ड 14 से पलाश शाह, वार्ड 18 से अमृता राय, वार्ड 19 से चन्द्र शेखर राय, वार्ड 20 से राघवेंद्र चतुर्वेदी, वार्ड 27 से तन्मय मुखर्जी, वार्ड 38 से रंजीत चौधरी, वार्ड 103 से देबोज्योति दास, वार्ड 104 से अभिजीत घोष, 106 से विश्वनाथ चक्रवर्ती, 108 से संजय मजूमदार को प्रत्याशी बनाया गया है।

Share from here