कोलकाता नगर निगम चुनाव – चुनावी अखाड़ा वार्ड 45 का

कोलकाता निगम चुनाव

सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता नगर निगम चुनाव के चुनावी अखाड़े में आज बात होगी वार्ड 45 की। वार्ड 45 में कांग्रेस प्रत्याशी संतोष पाठक के सामने भाजपा और तृणमूल ने युवा चेहरों को उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा ने इस वार्ड से कुशल पांडे को प्रत्याशी बनाया है। एक तरफ जहाँ संतोष पाठक को मजबूत जनाधार वाला नेता माना जाता है वहीं दूसरी तरफ कुशल पाण्डे की आक्रामक तथा जुझारू नेता के रूप में पहचान है। इसी वार्ड से तृणमूल कांग्रेस ने युवा और लड़ाकू नेता शक्ति प्रताप सिंह को टिकट दिया है। 

कांग्रेस उम्मीदवार संतोष पाठक कहते है कि मैं यही पला बढ़ा हूँ और मेरी पढ़ाई लिखाई भी यही हुई है। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे द्वारा किये गए कार्यों को देख कर वार्ड की जनता मुझे ही समर्थन रूपी आशीर्वाद देगी। पाठक ने बताया कि इस बार जितने के बाद एक कम्युनिटी हॉल बनाना मेरी प्राथमिकता होगी। यदि सरकार इजाजत देती है तो इसे हम अपने पैसों से बनाएंगे।

दूसरी तरफ कुशल पाण्डे का मानना है कि वार्ड की जनता इस बार बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि पार्षद का काम लोगों के बीच रहना, स्वच्छता रखना और मूलभूत सुविधाओं में सुधार करते हुए सरकारी सम्पतियों की देखभाल करना होता है।

 

वहीं तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि मैं ममता बनर्जी द्वारा किये गए कार्यों को दिखा कर वार्ड में चुनाव लड़ रहा हूँ और वार्ड निवासियों के मन में बैठे भय को हराना चाहता हूँ।

 

राजनीति के कद्दावर खिलाड़ी माने जाने वाले संतोष पाठक को विपक्षी दलों के युवा उम्मीदवारों से कितनी टक्कर मिलेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन अपनी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे तीनों प्रत्याशियों के ताल ठोकने से इस त्रिकोणीय मुकाबले के रोचक होने की उम्मीद है।

Share from here