सनलाइट, कोलकाता। वार्ड 42 के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा के समर्थन में एक जुलूस निकाला गया। अफीम चौरस्ता से शुरू हुआ जुलूस मछुआ, रविन्द्र सरणी, मल्लिक स्ट्रीट, जमुनालाल बजाज स्ट्रीट, बड़तल्ला स्ट्रीट सहित वार्ड 42 के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कॉटन स्ट्रीट में समाप्त हुआ।
इस जुलूस में प्रत्याशी महेश शर्मा के अलावा वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश पोद्दार, अशोक ओझा,दीपक निगानिया, अनिला खान सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
महेश शर्मा ने कहा कि वार्ड की जनता उनके साथ है और उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद उन्हें ही मिलेगा।
