- मतदाताओं को नहीं जाने दिया केंद्रों पर, महिलाओं को पीटा, पुलिस जवानों को घेरा
गुरुवार को पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा संसदीय क्षेत्रों रायगंज, जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग में दूसरे चरण के चुनाव के लिए हो रहे मतदान के हिंसा से लोग दहशत में हैं। रायगंज के चोपड़ा में भयभीत लोगों को जाम लगाकर गुहार लगानी पड़ी। चोपड़ा में मतदाताओं के साथ मारपीट हुई है।
आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आम मतदाताओं को पोलिंग बूथ जाने से रोका।
भयभीत और असहाय लोगों ने गुहार लगाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। इसके बाद चुनाव आयोग की नींद टूटी। तत्काल केंद्रीय और राज्य पुलिस के जवानों को मौके पर भेजा गया। भयभीत लोगों ने कहा पुलिस संरक्षण में हिंसा हो रही है।
इन लोगों ने बताया कि दल समर्थकों के खौफ से मतदाता घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। सुबह सात बजे के बाद यहां आपातकाल जैसे हालात बन गए। इन लोगों ने कहा, केंद्रीय सुरक्षा बलों के आने पर ही मतदान करेंगे। एक महिला मतदाता ने कहा है कि मतदाताओं के साथ मारपीट कर रहे हैं।
इस बीच चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में लोगों को मतदान केंद्रों तक ले जाने की कोशिश की। कहा जा रहा है कि लोग इसके लिए तैयार नहीं हुए।
