Pm modi

पीएम मोदी आज उत्तराखंड के हल्द्वानी में रखेंगे AIIMS की नींव; अन्य परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के हल्द्वानी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे। एम्स अस्पताल के अलावा पीएम मोदी हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। 2012 में स्थापित ऋषिकेश के बाद यह पहाड़ी राज्य उत्तराखंड का दूसरा एम्स होगा।

 

पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। पीएम मोदी ने लिखा, ”देवभूमि उत्तराखंड कल प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा। हल्द्वानी में, मुझे 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की 23 परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उद्घाटन करने का अवसर मिलेगा। इनमें स्वास्थ्य, सड़क और सिंचाई से संबंधित बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल हैं।”

Share from here