स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, सपा में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश

यूपी चुनाव से ठीक पहले बड़ा उलटफेर देखने को मिला। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेज दिया है। इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मोर्य ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) ज्वॉइन कर ली है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा- ‘सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!’

Share from here