पुरुलिया के बेलगुमा पुलिस लाइन में स्पेशल होमगार्ड की रहस्यमयी मौत हो गई है। आत्मसमर्पण करने वाले पूर्व माओवादी हेमंत हेम्ब्रम और उनके 6 वर्षीय बेटे के शव क्वार्टर से बरामद किए गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हेमंत हेम्ब्रम का घर अरसा में है. 2012 में पुलिस के सामने सरेंडर करने के बाद हेमंत को स्पेशल होमगार्ड की नौकरी मिल गई। बेलगुमा में अपनी पत्नी और बेटे के साथ पुलिस लाइन में रहता था। मौत कैसे हुई, पुलिस जांच कर रही है।