होली 2022 – तारीख को लेकर भ्रम, जाने कब है होली

धर्म - कर्म

रंगों का त्यौहार होली को लेकर इस बार उलझन है। कुछ लोग होली की तारीख 18 मार्च बता रहे हैं वहीं कुछ लोग 19 मार्च बता रहे हैं। रिसर्च सेंटर ऑफ ऐस्ट्रो मेडिकल के ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास ने बताया कि होलिका दहन 17 मार्च और रंग वाली होली 18 मार्च को मनाई जाएगी। होली से 8 दिन पहले ही होलाष्टक लग जाते है। इस वर्ष 10 मार्च से होलाष्टक लगेगा। ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास के अनुसार

 

होलिका दहन मुहूर्त – 21:06 से 22:16

अवधि – 01 घण्टा 10 मिनट्स

भद्रा पूँछ – 21:06 से 22:16

भद्रा मुख – 22:16 से 24:13

पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – मार्च 17 को 13:29 बजे से

पूर्णिमा तिथि समाप्त – मार्च 18 को 12:47 बजे तक

वैकल्पिक मुहूर्त – मध्य रात्रि के बाद – 25:12+ से 29:43+

 

डॉ व्यास ने बताया कि हिन्दु धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार होलिका दहन सूर्यास्त के पश्चात प्रदोष के समय, जब पूर्णिमा तिथि व्याप्त हो, करना चाहिये। भद्रा, जो पूर्णिमा तिथि के पूर्वाद्ध में व्याप्त होती है, के समय होलिका पूजा और होलिका दहन नहीं करना चाहिये। सभी शुभ कार्य भद्रा में वर्जित हैं।

होलिका दहन के मुहूर्त के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिये –

भद्रा रहित, प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा तिथि, होलिका दहन के लिये उत्तम मानी जाती है। यदि भद्रा रहित, प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा का अभाव हो परन्तु भद्रा मध्य रात्रि से पहले ही समाप्त हो जाए तो प्रदोष के पश्चात जब भद्रा समाप्त हो तब होलिका दहन करना चाहिये। यदि भद्रा मध्य रात्रि तक व्याप्त हो तो ऐसी परिस्थिति में भद्रा पूँछ के दौरान होलिका दहन किया जा सकता है। परन्तु भद्रा मुख में होलिका दहन कदाचित नहीं करना चाहिये। धर्मसिन्धु में भी इस मान्यता का समर्थन किया गया है।

Share from here