केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया। जितेंद्र सिंह ने कहा कि आर्टिकल 370 को निरस्त करने की तरह, पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर को आजाद कराने के अपने संकल्प को पूरा करेगी।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कठुआ में जम्मू-कश्मीर के संस्थापक महाराज गुलाब सिंह की 20 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री रविंदर जामवाल ने घोड़े पर सवार महाराजा की कांस्य प्रतिमा बनाई है। यह तीन सालों में बनकर तैयार हुई।
इस दौरान जितेंद्र सिंह ने कहा, संसद ने 1994 में ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया था, इसमें कहा गया था कि पाकिस्तान को उसके अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के हिस्से को खाली करना होगा। पाक के कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कराना हमारा संकल्प है।