आम आदमी पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है। पेट्रोल-डीजल के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई है। देश में आज से घरेलू एलपीडी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है।आखरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे।
कोलकाता में आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 976 रुपये चुकाने होंगे जो कि पहले 926 रुपए थी। दिल्ली में आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 899.50 रुपये से बढ़कर 949.5 रुपये हो गई है। मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए आपको 949.50 रुपये देने होंगे। चेन्नई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 915.50 रुपये से बढ़कर 965.50 रुपये हो गई है।
उल्लेखनीय है आज से ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।