Calcutta High Court

रामपुरहाट – घटना की जांच सीबीआई को सौंपने वाली याचिका पर आज फैसला सुनाएगा कलकत्ता हाईकोर्ट

कोलकाता

आज कलकत्ता उच्च न्यायालय रामपुरहाट की घटना पर केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग को लेकर एक जनहित याचिका दायर पर फैसला सुनाएगा। फिलहाल एसआईटी मामले की जांच कर रही है।

 

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में टीएमसी नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में दो बच्चों और तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की जान चली गई। वहीं फोरेंसिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जिंदा जलाए गए आठ लोगों को नरसंहार से पहले बुरी तरह पीटा गया था। 

 

 

वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार, राज्य पुलिस प्रमुख को बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में हुई आठ लोगों की हत्या के संबंध में नोटिस जारी किया है। आयोग ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाली रिपोर्ट चार हफ्तों के अंदर पेश करने के निर्देश भी दिए हैं।

Share from here