डीआईजी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सीबीआई की एक बड़ी टीम बीती रात बोगतुइ में हुई घटना की जांच के लिए रामपुरहाट पहुंची। टीम में 15 लोग हैं। वे आज सुबह से अलग-अलग समूहों में काम करना शुरू कर देंगे।
सूत्र के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम को थाने जाकर केस के सारे दस्तावेज और केस डायरी लेने को कहा गया। दूसरी टीम बगटुई ग्राम में घटना स्थल पर जा सकती है। कुछ शोक संतप्त परिवारों ने सैंथिया के बतासपुर में शरण ली है। सीबीआई जांच दल उनसे बात करने जा सकती है।